NATIONAL NEWS NEWS & PRESS RELEASE राष्ट्रीय 

👉 मॉडर्न  स्कूल सेक्टर 17 के डायरेक्टर सुशील जैन प्रिंसिपल नीलिमा जैन व वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ लगे  आरोप

महिला कर्मचारी द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई  कंप्लेंट के विषय में.

महिला कर्मचारी की  जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई कंप्लेंट पर गठित कमेटी द्वारा मॉडर्न  स्कूल सेक्टर 17 फरीदाबाद पर हुई मीटिंग में आज मॉडर्न स्कूल का डायरेक्टर सुशील जैन डर के चलते नहीं रहा उपस्थित

कमेटी मीटिंग की सूचना कमेटी द्वारा डायरेक्टर सुशील जैन को पहले ही दी जा चुकी थी और मीटिंग में उसका रहना अनिवार्य था लेकिन कुछ बहाना बनाकर वह मीटिंग में नहीं आया

मॉडर्न स्कूल के  डायरेक्टर सुशील जैन की मीटिंग में अनुपस्थिति दर्शाता है कि कहीं ना कहीं सुशील जैन कमिटी मीटिंग से डरा हुआ था मीटिंग में कमेटी मेंबर्स के अलावा मॉडर्न स्कूल की प्रिंसिपल नीलिमा जैन व वाइस प्रिंसिपल विकास रहे उपस्थित

महिला कर्मचारि ने कमेटी मीटिंग के दौरान सीसीटीवी कवरेज की की है मांग ताकि सच का सच और झूठ का झूठ सामने आ सके

मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17 का प्रशासन अपनी गलतियां मानने को  नहीं है तैयार
बता दे मॉडर्न स्कूल सेक्टर 17 फरीदाबाद की खबरों की सुर्खियां बना रहता है किसी न किसी विषय में

लेकिन इस बार एक महिला कर्मचारि ने स्कूल पर लगाए हैं गंभीर इल्जाम

मीटिंग के दौरान महिला कर्मचारि ने गठित  कमेटी व स्कूल के प्रशासन के सामने कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो फिर वह कचहरी का दरवाजा भी खटखटा सकती है

कमेटी द्वारा महिला कर्मचारी व स्कूल प्रशासन के द्वारा मांगी गई है लिखित मे स्टेटमेंट

Note :सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर यह खबर प्रकाशित की गई है डी.आई.एन न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता

DIN NEWS / KUNAL TULI / FARIDABAD

www.dinnews.in

099101 03571

Related posts

Leave a Comment

Translate »