राष्ट्रीय हिंदी न्यूज़ 

शंख के ध्वनी से कोरोना का पलायन : समाजसेवी राजेन्द्रू कुमार तिवारी दुकानजी

प्रयागराज। अप्रेल 23, 2020| पत्रकार: अंकित तिवारी| दीन समाचार

प्रयागराज के अन्तराष्ट्रीय कलाकार समाजसेवी राजेन्द्रू कुमार तिवारी दुकानजी का कहना है देश में फैले कोरोना महामारी वायरस से लोगों मे एक टेन्सन का माहौल हो गया निरिक्षण करने पर पता चला कि अगर ऐसे घर मे तबियत खराब हुई तो दिमाग में तूरन्त आया कही कोरोना तो नही वो टेनसन मे तनाव में रह्ता है ईस कोरोना जैसे महामारी वायरस को जड से समाप्त करने का एक मात्र उपाय शंख बजाओ सुबह दोपहर शाम अगर हर घर से शंख ध्वनि की आवाज निकले तो उसके द्वारा जितनी दूर तक तरंगें जाति है उतनी दूर तक का वातावरण शुद्ध हो जाता है दिल्ली के विनोद चौधरी जी कहते है अगर कोरोना जैसे महामारी का पतन करना है तो शंख बजाने की आदत डालें शंखनाद से फेफड़ों की सफाई, हार्ट मजबूत होना और आसपास का वातावरण शुद्ध हो जाता है यही बागपथ हरियाणा के आशुतोष का भी कहना है आखिर प्रधानमंत्री जी ने थाली ताली मोमबत्ती दिया के लिए क्यों कहाँ ईसके पीछे भी भारतीय संस्कृति का अंश है जो प्रभाव डालता है वही प्रयागराज के अल्लापुर निवासी बरिष्ट समाजसेवी फूलचन्द दूबे जी कहना है ईतने प्रकार के वायू मंडल मे प्रदूषण फैलती है उसको मुक्त करने का एक मात्र उपाय ऐसे चीजों से करने पर होता है जिसमे शंख का अहम भूमिका होती है आज कोरोना जैसे महामारी वायरस को जड से समाप्त करने के लिए शंख ध्वनि करे ईस महामारी से जल्द छुटकारा पा सके

 

Related posts

Translate »