फरीदाबाद के निवासी एडवोकेट वी . के अग्रवाल ने दी रिटायर्ड बैंक मैनेजर को जान से मारने की धमकी.

DIN NEWS : FARIDABAD : 24.09.202

फिर सिस्टम हुआ शर्मशार:

अपनी पोजीशन व पावर का गलत उपयोग करते हुए एडवोकेट वी .के. अग्रवाल सेक्टर 29 फरीदाबाद के निवासी ने दी रिटायर्ड बैंक मैनेजर को जान से मारने की धमकी .
रिटायर्ड बैंक मैनेजर श्री.एस.के तुली( 72 साल) व उनकी धरम पत्नी रेखा तुली (70 साल ) ने हमारे रिपोर्टर को बताया की एडवोकेट वी .के अग्रवाल , उनकी सुपितृ संध्या अग्रवाल व उनकी धरम पत्नी पिछले 2 सालो से उनके व उनके परिवार को टार्चर कर रहे हैं.
एस. के तुली व वी .के अग्रवाल पडोसी है.

श्रीमती रेखा तुली ने बताया की संध्या अग्रवाल व उनकी माताजी आये गए दिन कुछ न कुछ बहाना ढूंढती रहती है उन्हें परेशां करने का . एक बार तोह संध्या अग्रवाल ने इनके साथ मार पीट भी की जिसकी लिखित कंप्लेंट सेक्टर 28 पुलिस ठाणे मे भी दी गयी थी लेकिन वी .के अग्रवाल ने सबके आगे माफ़ी मांगी तब कंप्लेंट वापिस लेली गयी .इससे पहले भी एक कंप्लेंट उसी ठाणे में की गयी थी जब संध्या अग्रवाल ने उनकी नयी स्कूटी जो की रोड पर पार्क थी उसे थक्का दे गिरा दी थी

संध्या अग्रवाल की एक सुपुत्री है वे अपने पति से अलग अपने पिता वी .के अग्रवाल के घर रहती है

आज सुबह 24.09.2021 को करीब 10 :00बजे फिर कुछ बहाना ढूंढ के उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया व उनको / उनके पति / परिवार को मारने की धमकी दी .इसकी निंदा करते हुए जब श्री.एस. के तुली ने वी .के अग्रवाल से कहा की वे F .I. R. करदेंगे तो इसके जवाब में वी .के .अग्रवाल नै धमकी देते हुआ कहा की वे श्री एस .के तुली व उनके परिवार को गोली मार देंगे .इसके पश्चात श्रीमती रेखा तुली जी ने सेक्टर 28 पुलिस स्टेशन मे कंप्लेंट दर्ज करवा दी है

बुज़ुर्गो को भगवान माना जाता है और उनके साथ किसी भी तरह का अभद्र व्यवहार सहनिये नहीं है.

डी. आई .ऐन न्यूज़ इसकी कड़ी निंदा करता है और सरकार से अपील करता है की श्री ऐस .के. तुली जी और उनके परिवार को इंसाफ दिया जाये और आगे से ऐसा न हों इसका भी ख्याल रखते हुए सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये ……

DIN NEWS :FARIDABAD : 24.09.2021

ब्यूरो चीफ : श्री कुणाल तुली
डी आई एन न्यूज
फरीदाबाद



		

Related posts

Translate »