NATIONAL NEWS NEWS & PRESS RELEASE राष्ट्रीय 

सर्वोदय अस्पताल सेक्टर 8 के फार्मेसी मैनेजर राजेश कुमार झा व फ़ार्मेसी में काम करने वाले कुछ कर्मचारी ने एक महिला व एक युवक के साथ किआ दुर्व्यवहार और मारपीट करने की कोशिश

महिला व युवक फार्मास्यूटिकल कंपनी में कार्यरत है और पूछताछ करने पर उन्होंने बताया

राजेश कुमार झा जो की फार्मेसी मैनेजर है वह महिला के साथ बहुत ही बदतमीजी से बात कर रहा था और जब युवक ने उसे रोकने की कोशिश की तब उसने अपने फार्मेसी से लोगों को बुलाकर उसके साथ धक्का मुक्की करने की कोशिश की

जब इसके बारे में दिन न्यूज़ को पता चला तब अस्पताल के मीडिया प्रो को इस घटना के बारे में सूचना दी और मीडिया प्रो ने विश्वास दिलाया कि इस घटना की पूरी और और उसके खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा
लेकिन बात है कि इस तरह की घटनाएं दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है और अस्पतालों में सिक्योरिटी गॉड हो या कोई और मरीजों और उनके सगे संबंधियों के साथ बहुत ही बदसलूकी के साथ पेश आते हैं

महिला और युवक ने कहा कि वह एक दिन का टाइम देते हैं अगर अस्पताल के प्रशासन ने कोई कड़ा एक्शन नहीं लिया तो वह इसकी कंप्लेंट पुलिस प्रशासन तक लेकर जाएंगे

Related posts

Translate »