नये सिरे से ओलंपिक की मेजबानी की कवायद में जुटा जापान , कई यक्षप्रश्न सामने
कोरोना वायरस महामारी के बीच ओलंपिक को एक साल के लिये टालने का कठिन फैसला लेने के बाद अब तोक्यो के सामने नये सिरे से खेलों की मेजबानी की तैयारी की चुनौती है और उसके लिये कई पहाड़ उसे लांघने होंगे । शांतिकाल में पहली बार स्थगित हुए इन खेलों से जुड़े हर पहलू मसलन आयोजन स्थलों, सुरक्षा, टिकट और रहने की व्यवस्था पर नये सिरे से काम करना होगा । अभी यह भी तय नहीं है कि खेलों की तारीखें क्या होगी । अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के प्रमुख…
Read More