उपायुक्त विक्रम सिंह ने नचौली के ग्रामीणों को सौंपी प्लाटों के इंतकाल की प्रति
फरीदाबाद, 09 जनवरी। उपायुक्त विक्रम सिंह ने सोमवार को नचौली गांव के ग्रामीणों को 100-100 गज के प्लाटों के 2007-08 में किए गए आवंटन के इंतकाल की प्रतियां गांव के ग्रामीणों को सौंपी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इंतकाल के लिए कुछ दिन पहले उनसे मिले थे और इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर इनकी समस्या का समाधान करवाया।
उपायुक्त ने बताया कि 2007-08 में इन प्लाटों का आवंटन तो कर दिया गया था लेकिन पहले कोर्ट केस व बाद में अन्य कारणों से इनका इंतकाल दर्ज नहीं हो सका था। अब इन सभी प्लाटधारकों को इनके इंतकाल दर्ज कर मालिकाना हक सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को नचौली गांव के 28 लोगों को उनके इंतकाल की प्रति सौंपी गई है। इस अवसर पर डीआरओ बिजेंद्र राणा, तहसीलदार फरीदाबाद सुरेश कुमार भी उपस्थित थे।