NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त ऋण योजनाओं के तहत आवेदकों को शीघ्र उपलब्ध करवाएं ऋण : एडीसी

– बैंकर्स व विभागाध्यक्ष समन्वय के साथ करें कार्य, आवेदकों को करें लाभान्वित

– एडीसी सतबीर मान ने जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला सलाहकार समिति की ली समीक्षा बैठक

फरीदाबाद, 16 दिसंबर।
सभी बैंकर्स आमजन को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही ऋण योजनाओं के तहत आवेदकों को अविलम्ब ऋण सुविधा उपलब्ध कराकर उन्हें लाभान्वित करें। इस प्रक्रिया के दौरान बैंकर्स विभिन्न विभागों से संबंधित जो भी ऋण आवेदन लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द क्लीयरेंस देना सुनिश्चित करते हुए पात्र लोगों को सहयोग करें। यह बात अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) सतबीर मान ने कही। वे मंगलवार को लघु सचिवालय सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति व जिला सलाहकार समिति की समीक्षात्मक बैठक लेते हुए संबंधित अधिकारियों व बैंकर्स को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही थी। 

एडीसी सतबीर मान ने विभिन्न विभागों के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में जमा, अग्रिम, सीडी अनुपात और संवितरण स्थिति में बैंकों के प्रदर्शन तथा किसान क्रेडिट कार्ड, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई, पीएम स्वनिधि योजना, पीएमईजीपी, पीएमएमवाई, पीएमएफएमई, पीएम विश्वकर्मा योजना और सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना सहित अन्य के लिए जिले में कार्यरत प्रत्येक बैंक की प्रगति बारे विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने बैंकर्स को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं के आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदकों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्होंने बैंकर्स को ऋणों में बढ़ोतरी व केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही योजनाओं के तहत अधिक से अधिक ऋण देने के निर्देश दिए ताकि लोग योजनाओं से लाभान्वित होते हुए स्वरोजगार की दिशा में भी उल्लेखनीय कदम बढ़ाएं। 

एडीसी ने बैठक में आवेदनों के समय पर निपटारे के महत्व और विभागों और बैंक के प्रमुखों को समन्वय में काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने पिछले वित्त वर्ष 2024-25 मेें विभिन्न बैंक द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी ली और वार्षिक ऋण योजना के तहत किए गए कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने बैंक द्वारा पीएमजेडीवाई खातों, रूपए कार्ड जारी करने, स्टैंड-अप इंडिया बारे रिपोर्ट ली। उन्होंने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान के तहत दिए गए ऋण व लंबित केसों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत किए गए कार्यो की समीक्षा की। एडीसी ने सभी बैंक प्रबंधकों को वित्त वर्ष 2025-26 के लक्ष्य के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने के आदेश दिए। 

बैठक में आरबीआई से एलडीओ जगदीश परिहार, एजीएम नाबार्ड गुरविंदर सिंह, एलडीएम विनोद सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष व बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related posts

Translate »