NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

प्री बजट बैठक : 1 सत्र

फरीदाबाद में आयोजित बैठक के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का संबोधन

सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने महाराजा नाहर सिंह को दी श्रद्धांजलि और किया नमन

सहभागी लोकतंत्र और सहभागी शासन की भावना को साकार करते हुए हुई यह बैठक

वित वर्ष 2026-27 के बजट के निर्माण में सभी पक्षकारों से की जा रही हैं मंत्रणा

हरियाणा विजन 2047 डॉक्यूमेंट को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 24 दिसंबर को पंचकूला से किया लॉन्च

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प की तरह हरियाणा को 2047 तक विकसित हरियाणा बनाने का लक्ष्य

अंत्योदय की भावना को ध्यान में रखकर समावेशी बजट बनाने का है लक्ष्य- मुख्यमंत्री

पिछले वर्ष भी बजट 2025-2026 को लेकर की गई थी विस्तृत चर्चा और विचार विमर्श

पिछले वर्ष प्राप्त 226 सुझावों में से 71 सुझावों को बजट में किया गया था शामिल

सरकार और उद्योग ऐसे दो पहिए जो हरियाणा को विकसित हरियाणा की ओर ले जाने का कर रहे हैं कार्य- मुख्यमंत्री

प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र में हो रहा है बहुत गति से कार्य- मुख्यमंत्री

पिछले बजट में 10 नए आईएमटी क्षेत्र खड़े करने की गई थी बात

उन में अंबाला, नारायणगढ़, हिसार जींद, पलवल, कोसली, आईएमटी सोहना और आईएमटी खरखौदा का विस्तार गति से कर रहे हैं

हरियाणा के औद्योगीकरण की शुरुआत फरीदाबाद से ही हुई

आज फरीदाबाद,पलवल और आसपास के क्षेत्र में उद्योगों के विस्तार की भारी संभावना

मुख्यमंत्री ने AI चैटबोट पोर्टल पर भी अपने बहुमूल्य सुझाव साझा करने की अपील की

पिछले बजट भाषण में की थी उद्योग- श्रमिक मैत्री परिषद की स्थापना की घोषणा

अगले सप्ताह उसका नोटिफिकेशन हो जाएगा जारी- मुख्यमंत्री

Related posts

Translate »