राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 26 अगस्त को 1 से 19 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों व किशोरों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली : एडीसी
– एडीसी सतबीर मान ने विशेष अभियान की रूपरेखा तैयार करने के लिए विभागाध्यक्षों के साथ की बैठक
– राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के तहत 2 सितंबर को मनाया जाएगा मॉप-अप डे
फरीदाबाद, 19 अगस्त।
एडीसी सतबीर मान ने कहा कि भारत सरकार हर व्यक्ति को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो हर बच्चे और अंतिम छोर तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस सरकार की सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों में से एक है। जिला में नेशनल डी-वार्मिंग डे कार्यक्रम के तहत 26 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा तथा 2 सितंबर को मॉप-अप दिवस के दिन 1 से 19 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों व किशोरों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाई जाएंगी। एडीसी सतबीर मान ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास सहित अन्य संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर इस विशेष अभियान की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
गोली खाने से वंचित रहने वाले बच्चों को मॉप अप डे पर खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली :
एडीसी ने कहा कि बच्चों को कुपोषण से बचाने तथा उन्हें स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करने के लिए सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान में पूर्ण सहयोग करें। कार्यक्रम के तहत 26 अगस्त को 1 से 19 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों व किशोरों को आंगनवाड़ी केंद्रों व स्कूलों तथा स्लम एरिया में जाकर एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। जो बच्चे या व्यस्क इस अभियान के तहत गोली खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें 2 सितंबर को मॉप अप डे वाले दिन एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान को सफल बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें और शत प्रतिशत बच्चों को दवा खिलाना सुनिश्चित करें।
एडीसी ने निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग अभिभावकों को इस अभियान के बारे में जागरूक करें। जिला में निर्धारित लक्ष्य अनुसार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाएं। इसके अलावा एएनएम व आंगनबाड़ी वर्कर यह सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रहे। इसके अलावा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य व स्वच्छता के टिप्स बताएं। विशेषकर छोटे बच्चों को हैंडवॉश के बाद खाना खाने के फायदे जरूर बताएं। विद्यालयों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। बच्चों के बाल, नाखून आदि कटे हुए हों।
बैठक में सिविल सर्जन डा. जयंत आहूजा, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी-कर्मचारी, चिकित्सक, औद्योगिक इकाइयों व बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।