फरीदाबाद में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त ने की समीक्षा बैठक
फरीदाबाद, 18 अगस्त।
जिला फरीदाबाद में आयोजित होने वाली उत्तरी क्षेत्रीय परिषद (Northern Zonal Council) की 32वीं बैठक को लेकर आज एक अहम तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक होटल राजहंस, सूरजकुंड, फरीदाबाद के सम्मेलन कक्ष में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता मंडलायुक्त संजय जून ने की।
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की यह 32वीं बैठक आगामी 11 सितम्बर 2025 को सूरजकुंड, फरीदाबाद में आयोजित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण परिषद की बैठक में चार राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, मुख्य सचिव तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण शिरकत करेंगे। परिषद आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, क्षेत्रीय विकास, कानून व्यवस्था और अंतर-राज्यीय सहयोग जैसे अहम विषयों पर चर्चा एवं निर्णय के लिए एक महत्त्वपूर्ण मंच प्रदान करती है।
बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने आगामी परिषद की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, पार्किंग, आवास व्यवस्था, परिवहन, चिकित्सा सुविधाएं, आपातकालीन सेवाएं, आतिथ्य और सम्मेलन स्थल की साज-सज्जा जैसी सभी व्यवस्थाओं को उच्च स्तर पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह बैठक राष्ट्रीय महत्व की है, इसलिए इसमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए।
इस अवसर पर उपायुक्त विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा, डीसीपी मुख्यालय अभिषेक जोरवाल सहित पुलिस, स्वास्थ्य, नगर निगम, लोक निर्माण, परिवहन, बिजली, अग्निशमन और अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में अधिकारियों को उनके-उनके विभाग से संबंधित दायित्व सौंपे गए और समयबद्ध तरीके से सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को यह भी कहा कि अतिथियों के स्वागत-सत्कार से लेकर सम्मेलन स्थल की व्यवस्थाओं तक सभी कार्यों को समन्वय और टीम भावना के साथ पूरा किया जाए ताकि फरीदाबाद जिला इस ऐतिहासिक परिषद की मेजबानी में अपनी उत्कृष्ट छवि प्रस्तुत कर सके।