NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

क्रिप्टों करेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 6,81,896/- रुपये की ठगी,

खातधारक और खाता उपलब्ध करवाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद:- बता दें कि साइबर थाना बल्लभगढ में तिरखा कॉलोनी वासी एक व्यक्ति ने अपनी दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास एक कॉल आया जिसमें वर्क फॉर्म होम के लिए बोला गया। जिसके बाद उसे कुछ टास्क दिए गये जिनके बदले उसे कुछ पैसा दिया गया और फिर उसे क्रिप्टो करेंसी में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया गया। फिर उसे निवेश के नाम पर कुल 6,81,896/- रुपये ऐठ लिए। जब उसने पैसे निकालने चाहे तो उससे कुल रूपये का 30% और टैक्स के रूप में मांगा गया। जिस शिकायत पर साइबर थाना बल्लभगढ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना बल्लभगढ ने कार्रवाई करते हुए अशोक (28) वासी खारड़ा जिला जोधपुर, विकास (20) वासी श्रमिक कॉलोनी जिला जोधपुर, राजस्थान व करन (20) कुमार वासी पूर्वी पाल रोड खेमका कुंआ, जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया की विकाश ने अपना खाता करन को दिया, जिसके खाता में ठगी के 28,000/-रू आये थे और अशोक ने आदित्य का खाता आगे दिया था जिसको पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

DIN News

Related posts

Translate »