फर्जी चालन का लिंक भेज की 43,232/- रूपये की ठगी साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
फरीदाबाद:- बता दें कि एचबीसी कॉलोनी, सेक्टर -81,R फरीदाबाद ने साइबर थाना सैंट्रल में एक शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 13 जुलाई को उसके पास व्हाट्सएप के माध्यम से उसके पास एक लिंक आया जिसमें लिखा हुआ था की गाडी का चालान पैंडिंग है। जब उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसका फोन हैक हो गया और उसके फोन पर पेमेन्ट के ओटीपी आने शुरू हो गये और उसके खाता से कुल 43,232/- रूपये कट गये जिनसे फ्लिपकार्ट से शोपिंग हुई थी। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल ने कार्रवाई करते हुए मनीष कुमार वासी सैक्टर-4, नोएडा हाल सैक्टर-122 नोएडा, उ
त्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ठगों के सम्पर्क में था जिन्होंने शिकायतकर्ता के फोन पर लिंक भेज कर उसके फोन को हैक किया और उसके कार्ड की डिटेल से फोन और कुछ सामान ऑर्डर किया था जिसमें से ऑर्डर किए हुए फोन को आरोपी मनीष कुमार ने प्राप्त किया था।
आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार
कार्रवाई की गई।
पुलिस प्रवक्ता
DIN News