NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने देसी कट्टा व जिंदा कारतूस सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच बॉर्डर की टीम ने अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी रासीद को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि क्राईम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने रासीद (30) वासी कस्बा जांहगीरबाद जिला बुलन्दशहर उ.प्र. हाल गाँव बडखल फरीदाबाद को बुद्ध बाजार, सेक्टर-48, फरीदाबाद के पास से काबू कर एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। जिसके खिलाफ थाना SGMनगर, फरीदाबाद में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी देशी कट्टा किसी अंजान व्यक्ति से 4000/-रू में हाथरस उ.प्र. से लेकर आया था। आरोपी स्पेयर पार्ट स्पलाई करने का काम करता है।

आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

DIN News

Related posts

Translate »