NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

लडाई झगडा के अलग-अलग मामलों में 16 आरोपी गिरफ्तार, थाना धौज की टीम ने की कार्रवाई,

फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा लड़ाई झगड़े के मामलों में आरोपितों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी कड़ी में थाना धौज की टीम ने लड़ाई झगड़े के 2 अलग-अलग मामलों में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव सिरौही में दो पक्षों में 6 सितंबर को झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों पक्षों के लोग घायल हुये थे, जिस पर थाना धौज में दोनों पक्षों के विरुद्ध मामले दर्ज किये गये, जिस पर थाना धौज की टीम ने कार्रवाही करते हुए दोनों पक्षों के 12 आरोपी तालिम (24), आलिम(24), सेफअली(25), मुफिद (23), मुस्तकीम(24), अजरु(32), अमजद(30), जुबेर(19), असलम(25), फर्रमुदीन(22), साबिर(38), सरफू(45) वासियान सिरौही को गिरफ्तार किया है, जिनको माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है

वहीं धौज गांव के एक अन्य लड़ाई झगड़े के मामले में थाना की टीम ने 4 आरोपी मुस्लिम(28), सकिल(21), शबाना(35), व इरफान(40) वासी गांव धौज को गिरफ्तार किया

Related posts

Translate »