कंपनी से कॉपर का सामान चोरी करने के मामले में कबाडी 3 आरोपी गिरफ्तार, थाना छांयसा की टीम ने की कार्रवाई
फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा चोरों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में छांयसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टार वायर कंपनी से कॉपर का सामान चोरी करने के मामले में तीन आरोपियों को थाना छांयसा की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुखत्यार सिहं वासी दादरी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि वह स्टार वायर कंपनी फरीदाबाद में सिक्योरीटी ऑफिसर के पद पर कार्यरत है। उनकी कंपनी से प्रकाश नाम के व्यक्ति ने 10 से 12 कॉपर बुस बार चोरी कर लिये। जिस शिकायत पर थाना छांयसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए थाना छांयसा की टीम ने प्रकाश(22) व अरुण(23) वासी जिला कानपुर उत्तर प्रदेश व सलीम(52) वासी गांव भूरिया जिला नूंह को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि प्रकाश व अरुण कंपनी में ही वेल्डिंग का काम करते है। दोनों आरोपियों को पैसे की जरुरत थी इसलिए उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरीशुदा कॉपर बुस बार आरोपियों ने सलीम को 7000 रुपये में बेच दिए थे। वहीं सलीम कबाडी का काम करता है।
तीनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

