अनाज मण्डी मोहना से धान चोरी करने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस टीम थाना छांयसा की कार्रवाई
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि चरण सिंह वासी अनाज मण्डी मोहना ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 8/9 अक्टूबर की रात को अनाज मंडी से 2/3 व्यक्ति धान की बोरियां चोरी कर चार दीवारी से बाहर डाल रहे थे। जिस शिकायत पर थाना छांयसा में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम थाना छांयसा ने रामपाल(27) व काला(60) वासी गांव नंगला मोटूका फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों को पैसे की जरूरत थी, 8/9 अक्टूबर को दोनों आरोपी नशे में थे, पैसे की जरूरत के चलते उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रामपाल गांव नंगला मोटूका में चौकीदारी का काम करता है वहीं काला मजदूरी करता है। दोनों आरोपी दोस्त हैं जिनको माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता

