NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

भगवान ने लोगों को उनकी अंदर की शक्ति का अहसास कराया – राजेश नागर
मंत्री राजेश नागर ने अनेक स्थानों पर आयोजित गोवर्धन पूजा में की भागीदारी

फरीदाबाद।
मंत्री राजेश नागर ने आज अनेक स्थानों पर आयोजित श्री गोवर्धन पूजा समारोह में शामिल होकर मौजूद लोगों को शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व उन्होंने अपने निवास पर अपने परिजनों के साथ गोवर्धन पूजा संपन्न की और मौके पर मौजूद लोगों को शुभकामनाएं दीं।
मंत्री राजेश नागर ने बताया कि उत्सव हमारे अंदर मानवीय संवेदनाएं प्रदान करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी उंगली पर गोवर्धन पर्वत को धारण कर गोप ग्वालों के जन धन की रक्षा की। लेकिन साथ ही उन्होंने इंद्र के अहंकार को भी तोड़ा उन्होंने देवताओं के राजा को यह बता दिया कि अहंकार बड़ा अवगुण होता है इसलिए अहंकार किसी को भी नहीं करना चाहिए मंत्री नागर ने कहा कि बड़े विद्वान और प्रतापी लोगों का भी अहंकार नहीं बचा हम और आप तो बहुत आम लोग हैं उन्होंने सभी को गोवर्धन पर्व की बधाई दी और इस पर पर आपसी भाईचारे से रहने की सलाह दी उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि भारतीय संस्कृति और संस्कार को मजबूत आधार प्रदान किया जाए इसमें आम जनमानस का सक्रिय सहयोग बहुत बड़ी भूमिका रखता है उन्होंने आयोजन को सुंदर समारोह को आयोजित करने के लिए भी बधाई दी। वहीं पुरी कोहिनूर सेक्टर 89, परशुराम कॉलोनी पलवली, हनुमान मंदिर सेक्टर 84, बुढेना गांव आदि स्थानों पर आयोजित गोवर्धन पूजा एवं प्रभात फेरी आदि अनेक कार्यक्रमों में भागीदारी की और उपस्थित लोगों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

फोटो संलग्न हैं

Related posts

Translate »