वाहन चोर गिरफ्तार, मोटरसाईकिल बरामद, क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 की कार्रवाई,
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिवकुमार वासी सेक्टर 85 फरीदाबाद ने थाना खेडीपुल में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया की 4 सितंबर को उसने अपनी मोटरसाईकिल अडोर ग्रेंड सोसायटी सेक्टर 85 की पार्किंग में खडी की थी। जहां से किसी नामालुम व्यक्ति ने उसकी मोटरसाईकिल चोरी कर ली। जिस शिकायत पर थाना खेडीपुल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामलें में अपने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 85 की टीम ने विशाल(25) वासी सेक्टर 2 पलवल को सेक्टर 17 के पुल से मोटरसाईकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी को पैसो की जरुरत थी इसलिए उसने यह मोटरसाईकिल चुराई थी। आरोपी एक प्राईवेट कंपनी में काम करता है।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता
DIN News

