मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 14 नवंबर को फरीदाबाद से श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की पवित्र यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी : डीसी विक्रम सिंह
– 3 नवंबर को गुरु तेग बहादुर साहिब जी के जीवन परिचय पर आधारित होगी निबंध प्रतियोगिता
– 31 अक्टूबर को होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन
– राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 गौरवशाली वर्ष, जिला में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
– मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कार्यक्रमों और यात्राओं को लेकर की राज्य स्तरीय बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
फरीदाबाद, 25 अक्टूबर।
हरियाणा सरकार श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को राज्यभर में श्रृद्धा और सम्मान के साथ मनाएगी। 1 नवंबर से लेकर 24 नवंबर तक हरियाणा प्रदेश के चारों कौनों से चार यात्राएं निकलेंगी, जिनका समापन 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि पर होगा।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को चंडीगढ़ में एक उच्चस्तरीय बैठक में श्री गुरु तेग़ बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित होने वाली रन फॉर यूनिटी तथा अन्य आयोजनों की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान धान व बाजरे की खरीद की स्थिति की भी जानकारी ली। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस समीक्षा बैठक में फरीदाबाद जिले से डीसी विक्रम सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी जुड़े तथा आयोजन के संदर्भ में आवश्यक तैयारियों की जानकारी दी।
डीसी विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक के उपरांत विभागीय अधिकारियों की बैठक में कहा कि हरियाणा सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में राज्यभर में चार पवित्र यात्राएँ आयोजित करने का निर्णय लिया है। यह यात्राएँ हरियाणा के विभिन्न जिलों से होकर गुजरेंगी, जहाँ श्रद्धालु और आमजन बड़ी संख्या में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि पहली यात्रा 8 नवंबर, 2025 को रोड़ी (जिला सिरसा) से आरंभ होगी, दूसरी 11 नवंबर को पिंजौर से, तीसरी 14 नवंबर को फरीदाबाद से तथा चौथी 18 नवंबर को कपाल मोचन (जिला यमुनानगर) से शुरू होगी। सभी यात्राएँ 25 नवंबर, 2025 को पवित्र नगरी कुरुक्षेत्र में पहुँचकर एक भव्य राज्य स्तरीय समारोह में संपन्न होंगी। विशेष रूप से, मुख्यमंत्री 14 नवंबर को फरीदाबाद से तीसरी यात्रा का शुभारंभ करेंगे, जिसके पश्चात यह यात्रा निर्धारित मार्ग और समयानुसार गुरुग्राम जिले में प्रवेश करेगी। उन्होंने संबंधित विभागों को समन्वयपूर्वक कार्य करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
3 नवंबर को गुरु तेग बहादुर साहिब जी के जीवन परिचय पर आधारित होगी निबंध प्रतियोगिता
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि 3 नवंबर को गुरु तेग बहादुर साहिब जी के जीवन परिचय पर आधारित एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें जिला के सभी स्कूलों में छात्र – छात्राएं चार भाषाओं — हिंदी, संस्कृत, पंजाबी और अंग्रेजी में अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में गुरु साहिब के आदर्शों, त्याग और मानवता के प्रति समर्पण की भावना को जागृत करना है। प्रतियोगिता के तीन उत्कृष्ट प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
31 अक्टूबर को होगा रन फॉर यूनिटी का आयोजन
डीसी ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष में 31 अक्टूबर को फरीदाबाद में “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया जाएगा, जो सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर से प्रातः 07:00 बजे आरंभ होगी। देश की एकता और अखंडता को समर्पित इस दौड़ में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। डीसी ने मुख्य आयोजन स्थल पर प्रतिभागियों की सुविधाओं—जैसे पेयजल, स्वास्थ्य सेवाएं, शौचालय, यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रमों—को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि इस दौरान जिला में राष्ट्र एकता के ध्येय के साथ पदयात्राओं का भी आयोजन किया जाएगा।
राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 गौरवशाली वर्ष, जिला में विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय गीत “वंदे मातरम्” के 150 गौरवशाली वर्ष को पूरे देशभर में विशेष उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस अवसर पर हरियाणा सरकार प्रदेश के युवाओं और छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता संग्राम के अमर मूल्यों, राष्ट्रनायकों के त्याग और बलिदान की भावना से जोड़ते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। इसी क्रम में फरीदाबाद जिला में भी देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, विचार गोष्ठियाँ और जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसके माध्यम से नई पीढ़ी को राष्ट्रीय एकता और सम्मान की भावना से प्रेरित किया जाएगा।
बैठक में एडीसी सतबीर मान, सीईओ जिला परिषद शिखा, एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज, सीटीएम अंकित कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
DIN News

