राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (SLECA-2025) हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित: एडीसी सतबीर मान
– पात्र उपभोक्ता https://hareda.gov.in/apply-online पर 06 दिसंबर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करें
फरीदाबाद, 04 नवंबर।
हरियाणा सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को सतत विकास का एक महत्वपूर्ण अंग मानते हुए इस दिशा में अनेक नवाचारपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ऊर्जा दक्षता में उत्कृष्ट योगदान देने वाले औद्योगिक इकाइयों, वाणिज्यिक संस्थानों, सरकारी भवनों, शैक्षणिक संस्थानों, प्रौद्योगिकीय नवाचार अपनाने वाले उपभोक्ताओं तथा अन्य पात्र श्रेणियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार (SLECA-2025) योजना संचालित की जा रही है।
एडीसी सतबीर मान ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि यह पुरस्कार उन संस्थानों/भवनों/उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने वर्ष 2024-25 के दौरान बिजली अथवा अन्य ईंधनों की बचत हेतु विशिष्ट ऊर्जा संरक्षण उपायों को प्रभावी रूप से अपनाते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। योजना के विस्तृत दिशानिर्देश हरेडा की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। पात्र उपभोक्ता https://hareda.gov.in/apply-online पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर, 2025 निर्धारित की गई है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक पात्र उपभोक्ता/उद्योग/एमएसएमई/वाणिज्यिक एवं सरकारी भवन संचालक, भवन ऊर्जा लेखा परीक्षक तथा डिस्कॉम सबस्टेशन प्रतिनिधि निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर इस प्रतिष्ठित पुरस्कार हेतु अपना नामांकन सुनिश्चित कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, सेक्टर-12, जिला सचिवालय, कमरा न. 403, चतुर्थ तल, फरीदाबाद में संपर्क किया जा सकता है।

