NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

प्रेस नोट 10 नवम्बर 2025

फरीदाबाद पुलिस व जम्मू कश्मीर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, 2900 किलोग्राम के लगभग ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ बरामद, अल-फलहा अस्पताल, धौज से एक डॉक्टर को किया था गिरफ्तार, जिसकी पूछताछ पर गांव धौज व फतेहपुर तगा क्षेत्र से बरामद किया गया ज्वलनशील/विस्फोटक पदार्थ

फरीदाबाद- बता दें कि अक्टूबर माह में नौगाम, कश्मीर क्षेत्र में अज्ञात राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा सार्वजनिक शांति और सम्प्रभुता को भंग करने के इरादे से एक प्रतिबंधित संगठन से जुडे पोस्टर चिपकाये गये थे। जिस पर थाना नौगाम में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जाँच के दौरान धौज स्थित अल-फलहा अस्पताल में नियुक्त एक डॉक्टर मुजामिल की भुमिका संदिग्ध पाई गई, जिस पर नौगाम थाना की पुलिस टीम द्वारा फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा की मदद से एक संदिग्ध डॉक्टर मुजामिल को अक्टूबर माह के अंत में गिरफ्तार किया था।

उन्होंने आगे बता कि आरोपी मुजामिल की पूछताछ व तकनीकी सहायता से फरीदाबाद व जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 8 नवम्बर को एक क्रिनकॉव (Krinkov) असाल्ट राइफल, 3 मैग्जीन, 83 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस व दो मैग्जीन बरामद किये तथा 9 नवम्बर को गांव धौज से फतेहपुर तगा रोड पर बने एक कमरे से IED बनाने के लिए विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थ लगभग 358 किलोग्राम (अमोनिया+नाइट्रेट) व अन्य सामग्री कैमिकल, ज्वलनशील पदार्थ, बिजली के सर्किट, बैटरी, वायर, रिमोट कंट्रोल, टाइमर, मेटल सीट आदी बरामद किये।

उन्होंने आगे बताया कि आज 10 नवम्बर को फरीदाबाद व जम्मू कश्मीर पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गांव फतेहपुर तगा स्थित डहर कॉलोनी से लगभग 2563 किलोग्राम विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया है। इस प्रकार टीम द्वारा अब तक लगभग 2900 किलोग्राम विस्फोटक/ज्वलनशील पदार्थ बरामद किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता

Related posts

Translate »