NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

पुलिस प्रेस नोट 10 नवम्बर 2025

गांव भांकरी मे हुई हत्या के मामले में 1 और आरोपी गिरफ्तार , अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने की कार्रवाई

फरीदाबाद:- 20/21 जुलाई की रात को दीपक वासी गांव भांकरी के साथ गांव के ही महेंद्र उसके बेटे देवेन्द्र, राहुल व अन्य सोनू, रोहित उर्फ टोला, होराम, अन्नी उर्फ अनिल, ऋषि, ईश्वर, चमन व अन्य ने मारपीट की थी जिससे दीपक की मृत्यु हो गई। मामले में मृतक के भाई मोहित की शिकायत पर थाना डबुआ में हत्या से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सेक्टर 48 की टीम ने कार्रवाई करते हुए रोहित(24) वासी गांव भांकरी फरीदाबाद को भडखल झील चौक से गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि 20/21 जुलाई की रात को मृतक दीपक आरोपियों की गली में गाली गलौच कर रहा था, जिसपर आरोपी ने मृतक दीपक पर डंडे से हमला किया था। आरोपी ड्राईवरी का काम करता है। माननीय अदालत में पेश कर आरोपी को 5 के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता।

Related posts

Translate »