पुलिस प्रेस नोट 10 नवंबर 2025
ऑपरेशन ट्रेकडाउन के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस की कार्रवाई,
इस्माईलपुर एमसीडी टोल नजदीक शराब ठेका के पास गोली मारकर हत्या करने के मामले में, हथियार उपलब्ध करवाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त, सतेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार सफलता प्राप्त कर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अपराध शाखा DLF की टीम ने पुलिस चौकी नवीन नगर के क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी संतोष व सागर उर्फ शूटर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी नवीन नगर में 17 मई को सूरज की हत्या की शिकायत प्राप्त हुई, जिस पर कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा की टीम ने दो आरोपी रोहन उर्फ गुल्लू व आकाश को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया था, दौराने रिमांड उन्होंने बताया कि संतोष के कहने पर सागर उर्फ शूटर ने उन्हें हथियार उपलब्ध करवाया था।
उन्होंने आगे बताया कि सूचना के आधार पर ऑपरेशन ट्रेकडाउन के अंतर्गत कार्रवाई करते हुये अपराध शाखा DLF की टीम ने कार्रवाई करते हुए हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी संतोष (25) व सागर उर्फ शूटर (25) वासी गांव याकूतपुर, नोऐडा उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी संतोष, मुख्य आरोपी आकाश का दोस्त है और संतोष के कहने पर ही सागर उर्फ शूटर ने आकाश को देशी पिस्टल उपलब्ध करवाया था। जिसने गोली मारकर सूरज की हत्या कर दी थी। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता

