NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

पुलिस प्रेस नोट 20 नवंबर 2025

अपराध शाखा AVTS 2 की बडी कार्रवाई, वाहन चोरी कर बेचने व खरीदने वालों सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, 10 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद

आरोपी गुलफान पर पूर्व में 20 मामले चोरी के दर्ज है।

फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त अपराध के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, जिसके निरंतर में अपराध शाखा AVTS 2 की टीम ने वाहन चोरी कर बेचने व खरीदने वाले सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

वरुण कुमार दहिया सहायक पुलिस आयुक्त अपराध ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि दिनेश वासी शाहजहॉपुर, फरीदाबाद ने पुलिस चौकी सीकरी में दी अपनी शिकायत में बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल चिराग रिजॉर्ट की पार्किंग में खडी कर अंदर चला गया था, जब वह बाहर आया तो मोटरसाइकिल वहां नही थी। जिसे किसी नामालुम व्यक्ति ने चोरी कर लिया था। जिस संबंध में थाना सेक्टर 58 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये अपराध शाखा AVTS 2 की टीम ने गुलफान उर्फ पुटिया(22) वासी पचगांव नूंह, फारुख(30) वासी तावडू नूंह व विपिन(28) वासी जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गुलफान अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर पहले इलाके की रैकी करता है फिर मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम देता था। आरोपी चुराये हुये वाहन को सस्ते दामों पर बेच देता था। फारुख ने गुलफान से 5000 रुपये में एक चोरी की मोटरसाइकिल खरीदी थी। आरोपी चोरी की मोटरसाइकिलों को मुजेसर एरिया में बंद पडे पावर हाउस की चारदिवारी में रखता था। आरोपी पर पूर्व में 20 मामले चोरी के दर्ज है। दोनों आरोपितों को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

वहीं गाडी चोरी करने के एक अन्य मामले में अपराध शाखा AVTS 2 की टीम ने आरोपी विपिन(28) वासी जिला मथुरा उत्तर प्रदेश को चोरी की ब्रेजा गाडी सहित भूपानी क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक चोरीशुदा ब्रेजा गाडी बरामद कि है। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।

पुलिस प्रवक्ता

Related posts

Translate »