NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

पुलिस प्रेस नोट 25 नवम्बर 2025

IPO में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर की गई थी 37.75 लाख रूपये की ठगी, साइबर थाना NIT की टीम ने खाताधारक को गिरफ्तार किया

फरीदाबाद- साइबर अपराध में संलिप्त अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए साइबर थाना NIT की टीम ने IPO में निवेश के नाम पर 37.75 लाख की ठगी के मामले में खाताधारक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ग्रीनफील्ड कॉलोनी, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसे व्हाट्सएप के माध्यम से “A666 KKR Win Win Collaboration Group” और “A-71 KKR” नाम के ग्रुप से जोडा गया, जिसके बाद ठगों ने फोन कॉल के माध्यम से उससे सम्पर्क किया। जिन्होंने उसे स्टॉक में निवेश कर दैनिक लाभ का वादा किया और फिर एक इंटरनेशनल ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाया। फिर उससे IPO में निवेश के लिए 37.75 लाख रूपये विभिन्न खाता में डलवा लिये और कुछ दिन में ही ट्रैडिंग अकांउट पर अच्छे रिटर्न दिखाने लगे। फिर और अधिक पैसे लगाकर लाभ कमाने का लालच दिया। जिस पर उसने और पैसे निवेश करने से मना कर दिया और खाता से पैसे निकालने के लिए कहा परंतु उन्होंने उसके ट्रैडिग खाता को फ्रिज कर दिया और पैसे निकालने के लिए और पैसे देने की मांग की। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए अनुज गुप्ता (35) वासी शास्त्री नगर दिल्ली हाल शालीमार बाग दिल्ली को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अनुज खाताधारक है और इसने अपना खाता आगे दे रखा था, जिसके खाता में ठगी के 7 लाख रूपये आये थे। आरोपी दिल्ली में रेस्टोरेंट चलाता था। जिसको दो दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता

Related posts

Translate »