फरीदाबाद, 25 नवंबर 2025
ऑपरेशन टेकडाउन के अंतर्गत फरीदाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1 दिन में हत्या, अपहरण, स्नेचिंग और शस्त्र अधिनियम के मामलों में 7 आरोपी गिरफ्तार।
फरीदाबाद पुलिस ने ऑपरेशन टेकडाउन के अंतर्गत जिले में अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 1 दिन में हत्या, अपहरण, स्नेचिंग और शस्त्र अधिनियम के मामलों में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इस दौरान 2 देसी कट्टा बरामद किये गये हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सतीश निवासी न्यू बसेलवा कॉलोनी को बाईपास रोड पर चाकू से गोंदकर कर चालक की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है, आरोपी पर पूर्व में 5 मामले दर्ज हैं। अपहरण के मामले में आरोपी अजीत वासी गया बिहार, सोनाक्षी के मामले में चेतन में सागर को गिरफ्तार किया गया है, वहीं शस्त्र अधिनियम के मामले में भूपेंद्र @ छोटू, मोहम्मद दानिश व अरबाज को गिरफ्तार किया गया है। भूपेंद्र @ छोटू पर पूर्व में 4 मामले दर्ज हैं।
ऑपरेशन टेकडाउन की अब तक की उपलब्धि:
- पिछले 20 दिन में अब तक 102 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
- देसी कट्टा-19, पिस्टल-3, कारतूस-38, गांजा- 7.429 किलोग्राम तथा स्मैक- 32.5 ग्राम बरामद
- 38 अपराधियों की हिस्ट्री शीट खोली गई
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस ऑपरेशन टेकडाउन के अंतर्गत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। फरीदाबाद पुलिस जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस आम जनता से सहयोग की अपेक्षा करती है।
फरीदाबाद पुलिस सदैव सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए तत्पर है।
पुलिस प्रवक्ता

