NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

पुलिस प्रेस नोट 25 नवम्बर 2025

खाता वेरिफिकेशन के नाम पर 16 लाख की ठगी, खाता में अवैध पैसा बतलाकर की गई थी ठगी

साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने खाता ऑपरेटर को किया गिरफ्तार, रिमांड पर लेकर की जा रही है पूछताछ

फरीदाबाद- फरीदाबाद पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में थाना सैंट्रल की टीम ने धोखाधडी के एक मामले में खाता ऑपरेट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-37, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी, जिसमें आरोप लगाया कि 29 सितम्बर को उसकी पत्नी के पास व्हाट्सएप पर कॉल आया, जिसने उसे कैनरा बैंक ए.टी.एम. कार्ड की फोटो भेजी, जिसपर उसका नाम लिखा था। ठग ने कहा की उसके खाता में 3 करोड रूपये है। जिसकी वेरिफिकेशन कर रहे है जिसके लिए शिकायतकर्ता की पत्नी से खाता में बैलेंस और एफ.डी. की जानकारी मांगी गई। फिर ठग ने दुसरे ठग से बात करवायी, जिसने एफ.डी. के पैसे निकालकर उसके पास भेजने और वेरिफिकेशन के बाद वापिस करने बारे कहा। जिस पर उसकी पत्नी ने 16 लाख रूपये ठगों के बताया खाता में भेज दिये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए अशोक चौधरी (35) वासी गांव जीवाणा जिला बनरँकाठा, गुजराज को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि खाताधारक अभिषेक के खाता से लिंक SIM आरोपी अशोक के पास थी। वह खाते को ऑपरेट करता था और खाता में आये पैसों को ऑनलाइन के माध्यम से आगे भेजता था। आरोपी B.A. पास और बेरोजगार है। जिसको 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

मामले में खाताधारक अभिषेक सहित 4 आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस प्रवक्ता

Related posts

Translate »