NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नशा विरोधी जागरूकता रैली का आयोजन

– नशे के दुष्परिणामों से छात्रों को अवगत कराया, एनडीपीएस अधिनियम पर भी दी जानकारी

फरीदाबाद, 11 दिसंबर।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, फरीदाबाद द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, एनआईटी नं. 3 में नशा विरोधी जागरूकता रैली का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। रैली को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रितु यादव ने विद्यालय की प्राचार्या रजनी के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

विद्यालय की छात्राओं ने उत्साह के साथ रैली में भाग लेते हुए हाथों में नशा मुक्ति के संदेशयुक्त प्लेकार्ड लेकर क्षेत्रवासियों को जागरूक किया। रैली ने आसपास के इलाकों में पहुंचकर “नशा छोड़ो, जीवन चुनो” का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रसारित किया।

इस अवसर पर सीजेएम एवं सचिव रितु यादव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए सरल भाषा में समझाया कि नशा किस प्रकार मानव शरीर, परिवार और समाज पर दुष्प्रभाव डालता है। उन्होंने एनडीपीएस अधिनियम से संबंधित कड़े दंड प्रावधानों की जानकारी देते हुए सभी को नशे से दूर रहने और एक स्वस्थ, सकारात्मक जीवन अपनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या रजनी, लीगल लिटरेसी इंचार्ज, सभी शिक्षकगण तथा रविंद्र गुप्ता (डिफेंस काउंसिल) भी उपस्थित रहे। रैली का मुख्य उद्देश्य युवाओं और आमजन में नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता फैलाना था, जिसे सफलतापूर्वक प्राप्त किया गया।

Related posts

Translate »