NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

ड्रग-फ्री हरियाणा मिशन के अंतर्गत एंटी-ड्रग शपथ कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद, 03 जनवरी।
डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी (DLSA), फरीदाबाद द्वारा ड्रग-फ्री हरियाणा मिशन के अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर, सेक्टर-12, फरीदाबाद में एंटी-ड्रग शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा लोगों को स्वस्थ, अनुशासित और नशामुक्त जीवन अपनाने के लिए प्रेरित करना।

यह कार्यक्रम संदीप गर्ग, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, डीएलएसए, फरीदाबाद के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया तथा इसकी अध्यक्षता एवं पर्यवेक्षण रितु यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, डीएलएसए, फरीदाबाद द्वारा किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सीजेएम रितु यादव ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नशे के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और कानूनी दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार, समाज और राष्ट्र के भविष्य को भी प्रभावित करता है। उन्होंने सभी से नशे से दूर रहने और अपने आसपास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।

इस कार्यक्रम में अधिवक्ताओं, वादकारियों तथा जिला मानसिक स्वास्थ्य विभाग, फरीदाबाद के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। सभी उपस्थित लोगों ने नशामुक्त रहने तथा अपने परिवार, मित्रों और समाज को भी नशे से दूर रखने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली। उन्होंने भविष्य में कभी भी नशा न करने और नशामुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।

एंटी-ड्रग शपथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और ड्रग-फ्री हरियाणा मिशन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

Related posts

Translate »