पुलिस प्रेस नोट 03 जनवरी 2025
गौकसी के मामले में आरोपी गिरफ्तार, करीब 20 महीने से था फरार, पुलिस चौकी संजय कालोनी की कार्रवाई
फरीदाबाद: पुलिस प्रवक्ता अनुसार 30 मई 2024 को पुलिस चौकी संजय कालोनी की टीम को अपने गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सरूरपुर से मादलपुर रोड पर रात के समय गाय को गौकसी के लिये लेकर जा रहे है। जिस पर कार्रवाई करते हुये एक आरोपी आरिफ को मौका से काबू किया गया था तथा दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गया। घटना बारे थाना मुजेसर में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया था।
उन्होने आगे बताया कि पुलिस चौकी संजय कालोनी की टीम ने आरोपी महिपाल(27) वासी गांव नेकपुर फरीदाबाद को 3 जनवरी को उसके गांव नेकपुर से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि घटना के दिन वह साथी आरोपी आरिफ के साथ गाय को गौकसी के लिये लेकर जा रहा था। वह वारदात के समय से फरार चल रहा था और काफी समय से घिटौरनी दिल्ली में छुपा हुआ था।
आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस प्रवक्ता

