NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

पुलिस प्रेस नोट 02 जनवरी 2026

अवैध नशा बेचने के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, 3 अलग-अलग मामलों में 3.360 किलोग्राम गांजा बरामद

फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है। फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम ने अवैध नशा बेचने के तीन अलग-अलग मामलो में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा सैंट्रल की टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए अंकित कुमार (27) वासी गाँव रदोई, जिला मथुरा उ.प्र. को 1500 ग्राम गांजा सहित नीमका रोड तिगांव से व एक अन्य मामले में शाखा सैंट्रल की टीम ने सौरभ (23) गाँव रदोई जिला मथुरा को 1400 ग्राम गांजा सहित के.एल.जे. सोसाईटी BPTP के पास से गिरफ्तार किया है।

वहीं अपराध शाखा सेक्टर-85 की टीम ने जगदीश (40) वासी कोसी कला जिला मथुरा उत्तर प्रदेश हाल बल्लभगढ़ को 460 ग्राम गांजा सहित शमशान घाट खेडीपुल फरीदाबाद के पास से काबू किया है। जिनके विरुद्ध संबंधित थानों मे एन.डी.पी.एस. की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया।

आरोपित अंकित व सौरभ को माननीय न्यायलय में पेश कर 2 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया है वहीं जगदीश के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।

पुलिस प्रवक्ता

Related posts

Translate »