NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में आयुष विभाग का प्रयास, स्कूल में योग सत्र आयोजित

फरीदाबाद, 22 जनवरी।
आयुष विभाग, फरीदाबाद द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत आज ओम शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पाली (फरीदाबाद) में सूर्य नमस्कार एवं योग सत्र का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में योगीराज ओमप्रकाश महाराज ने विद्यार्थियों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक जीवन, उनके आदर्शों एवं पदचिह्नों पर चलने की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं सूर्य नमस्कार कर विद्यार्थियों को उसका अभ्यास करवाया और योग के महत्व को व्यवहारिक रूप से समझाया।

आयुष विभाग के जिला योग विशेषज्ञ विकास यादव ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सूर्य नमस्कार के महत्व, उसकी सही विधि तथा नियमित अभ्यास से होने वाले शारीरिक एवं मानसिक लाभों की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया।

विद्यालय प्रबंधन एवं स्टाफ ने आयुष विभाग की इस पहल की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा योग को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाना रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में योग सहायक साहिल का सराहनीय सहयोग रहा।

Related posts

Translate »