शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता : मूलचंद शर्मा
– भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बल्लभगढ़ में मनाया गणतंत्र दिवस
– 77वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, ली परेड की सलामी
फरीदाबाद, 26 जनवरी।
बल्लभगढ़ के दशहरा ग्राउंड में आज गणतंत्र दिवस का भव्य कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिक, शिक्षक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन देशभक्ति और एकता के संदेश के साथ किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और बल्लभगढ़ विधायक मूलचंद शर्मा रहे। उनके साथ बल्लभगढ़ एसडीएम मयंक भारद्वाज और एसीपी जितेश मल्होत्रा भी मौजूद रहे। स
विधायक मूलचंद शर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने संविधान के महत्व, लोकतंत्र की मजबूती और देश के विकास में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने बल्लभगढ़ क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की जानकारी दी और नई सरकारी स्कूलों की स्थापना सहित शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मजबूत शिक्षा व्यवस्था ही देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव है।
कार्यक्रम में बल्लभगढ़ के कई प्रतिष्ठित स्कूलों ने भाग लिया। इसमें सेंट जॉन्स स्कूल, विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीही, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बल्लभगढ़ सहित अन्य स्कूल शामिल रहे। इन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।
बच्चों की प्रस्तुतियों में देश के प्रति प्रेम, बलिदान और एकता का संदेश साफ नजर आया। हर प्रस्तुति पर दर्शकों ने तालियों के साथ उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र कलाकारों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में खासा उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। यह आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच देने वाला रहा, बल्कि देशभक्ति की भावना को मजबूत करने में भी सफल रहा। बल्लभगढ़ का यह गणतंत्र दिवस समारोह सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।

