मुझे हटाने के लिए पैर पकड़े जा रहे हैं, ‘2019 में बनूंगा पीएम’, यह राहुल का अहंकार: PM मोदी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार में जुटे पीएम मोदी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलने का एक भी मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. बुधवार को कर्नाटक के बांगरपेट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी को न सिर्फ बार-बार नामदार बोलकर मजाक उड़ाया, बल्कि पीएम वाले बयान की जमकर आलोचना की. पीएम ने कहा कि राहुल गांधी का खुद को पीएम कैंडिडेट घोषित करना उनके अहंकार को दर्शाता है.
पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने राहुल गांधी की तुलना ऐसे व्यक्ति से की जो टैंकर की गाड़ी से पानी लेने के लिए लाइन में लगे लोगों को हटाकर खुद पानी भर कर चल देता है. पीएम मोदी ने कहा कि ‘आप मुझे बताइये इस प्रकार से स्वंय को प्रधानमंत्री घोषित कर देना यह अहंकार सातवें आसमान पर पहुंचा है, इसका सबूत है या नहीं? मैं आपसे पूछता हूं कि यह नामदार का अहंकार सातवें आसमान पर पहूंचा है या नहीं? ये अहंकारी नामदार का पीएम का उम्मीदवार घोषित करना, यह कांग्रेस की आंतरिक लोकशाही की पोल खोल देता है या नहीं?