पुलिस प्रेस नोट 26 जनवरी 2026
शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 3,51,050/- रुपये की ठगी, खाता उपलब्ध करवाने वाला गिरफ्तार, साइबर थाना NIT की कार्रवाई
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-21D, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया कि 21 अगस्त को टेलीग्राम ऐप के माध्यम से उसकी बातचीत एक महिला से हुई, जिसने स्वयं को फॉरेक्स एक्सचेंज से जुड़ी टीम का सदस्य बताया। महिला द्वारा भेजे गए लिंक के माध्यम से उसने एक अकाउंट बनाया और निवेश करना शुरू किया। ठगों के झांसे में आकर उसने कुल 3,51,050/- रुपये का निवेश कर दिया। जब उसने निवेश की गई राशि निकालने की मांग की तो ठग महिला ने 10 लाख रुपये निवेश करने के बाद ही राशि निकालने की शर्त रख दी। इस पर शिकायतकर्ता को ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर थाना NIT में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुये साइबर थाना NIT की टीम ने आरोपी आदित्य कुमार वासी सारन, बिहार को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी आदित्य ने शिवम का खाता अभिषेक से लेकर आगे ठगो को दिया था। आरोपी 12Th पास है। आरोपी को माननीय न्यायलय में पेश कर भेजा गया है।
मामले में आरोपी शिवम व अभिषेक को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस प्रवक्ता

