अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों की सुविधा व सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : डॉ. अरविंद शर्मा
हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने 39 वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
फरीदाबाद, 30 जनवरी। हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले आने वाले देश-विदेश के पर्यटकों और आमजन की सुविधा व सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए सभी पुख्ता प्रबंधन सुनिश्चित किए जाए। आमजन को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े।
हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा शुक्रवार को 39 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल तथा निदेशक पार्थ गुप्ता मौजूद रहे।
बैठक में पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग आपसी तालमेल से कार्य करते हुए सभी प्रबंध सुनिश्चित करें ताकि मेले के दौरान आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सूरजकुंड मेला हरियाणा की विरासत का प्रतीक है और इसकी भव्यता में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए
पर्यटकों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
मेले के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने और वाहनों के सुचारू प्रबंधन के लिए 10 अलग-अलग पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। जिनमें शौचालय व पीने के पानी की व्यवस्था की गई है।
स्वच्छता प्रबंधन के लिए एमसीएफ की 200 टीमें रहेगी तैनात
मेले को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के लिए 200 एमसीएफ टीमों को तैनात किया गया है, जो कचरा प्रबंधन और सफाई व्यवस्था पर 24 घंटे नजर रखेंगी। इसके साथ ही मेला परिसर में साफ शौचालय और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई है।
डीएमआरसी द्वारा ऑनलाइन टिकट की बिक्री शुरू
आमजन मेले की टिकट काउंटर के साथ-साथ ऑनलाइन भी खरीद सकेंगे। डीएमआरसी द्वारा ऑनलाइन टिकट की बिक्री कल से शुरू कर दी जाएगी।पर्यटक भुगतान के लिए कैश, यूपीआई और ऑनलाइन माध्यमों की सुविधा उपलब्ध रहेगी। ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
हर स्टॉल पर रेट कार्ड किया जाएगा प्रदर्शित
मेला परिसर में लगभग 1300 स्टॉलों लगाई जाएगी।इस बार आमजन की सुविधा के लिए हर स्टॉल पर रेट कार्ड लगाना अनिवार्य किया गया है, ताकि पर्यटकों को वस्तुओं की सही कीमत पता रहे और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी न हो।
बैठक में विरासत एवं पर्यटन विभाग के आयुक्त एवं सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला केवल एक मेला नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान वाला आयोजन है।सूरजकुंड मेला किसी व्यावसायिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि शिल्पकारों और उनकी शिल्प कला को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। सभी संबंधित अधिकारी अपनी तालमेल व सहयोग से आयोजन को सफल बनाए।

