राष्ट्रीय हिंदी न्यूज़ 

सीपीआईएम के नेता बिश्वजीत दत्ता BJP में शामिल, कहा- कम्युनिस्ट पार्टी भ्रष्टाचार में लिप्त

 त्रिपुरा में माकपा के पूर्व विधायक बिश्वजीत दत्ता सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गये हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कम्युनिस्ट पार्टी भ्रष्टाचार, गुटबाजी और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त है. दत्ता (68) राज्य की राजधानी से लगभग 50 किलोमीटर दूर खोवाई जिले में भाजपा में शुक्रवार की शाम को शामिल हुए.  भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और त्रिपुरा के प्रभारी सुनील देवधर ने उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि दत्ता माकपा के ‘‘सबसे ईमानदार नेताओं’’ में शामिल रहे हैं. 1964 से माकपा के साथ जुड़े रहे दत्ता ने दावा किया कि राज्य में 18 फरवरी को विधानसभा चुनाव से पहले ही उनके खिलाफ ‘‘आपराधिक षडयंत्र’’ किया गया था.गौरतलब है कि त्रिपुरा में हुये विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की सत्ता में 20 सालों से काबिज वामपंथी सरकार को हराकर पहली बार सरकार बनाई है. देश में वामपंथी राजनीति को इसे बड़ा झटका माना गया है.

Related posts

Translate »