शाहिद कपूर ने बेटे का नाम रखा Zain Kapoor, जानिए आखिर क्या है इसका मतलब
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने अपने न्यू बॉर्न बेबी बॉय का नाम का ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट पर कर दिया है. शाहिद ने अपने बेटे का नाम ज़ैन कपूर (Zain Kapoor) रखा है. शाहिद की पत्नी मीरा राजपूत ने 5 सितंबर की देर रात को बेटे को जन्म दिया. पहली बेटी मीशा का नाम भी शाहिद-मीरा से जोड़कर रखा गया था, जो काफी यूनीक था और अब अपने बेटे का नाम भी अनोखा रखा है. ज़ैन (Zain) एक अरेबिक शब्द है, जिसका अर्थ ‘ब्यूटी’ (सुंदर) होता है. इसे प्रोनाउंस करने के लिए ZAYN भी बोला जाता है.शाहिद कपूर ने शुक्रवार की दोपहर को ट्वीट करके जानकारी देते हुए लिखा, ‘जैन कपूर आ गए हैं और हमारा परिवार पूरा हो गया है. जिन्होंने भी बधाई और आशीर्वाद दिया है उन सभी को मेरी तरफ से शुक्रिया. हम सभी बेहद खुश हैं. सभी को प्यार.’ बता दें, बॉलीवुड इंडस्ट्री के स्टार किड्स (Star Kids) में शामिल हुए नन्हे मेहमान से उनके पापा शाहिद कपूर और बड़ी बहन मीशा (Misha) गुरुवार की शाम को मुंबई के अस्पताल मिलने पहुंचे.