ऐसा भविष्य बनाएं जिसमें हर महिला और बेटी को समान अवसर सुनिश्चित हो सके: कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई देते हुए ऐसा भविष्य बनाने का आह्वान किया जिसमें हर महिला और बेटी को समान अवसर सुनिश्चित हो सके ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भारत और विश्व की समस्त महिलाओं को मेरी बधाई। महिलाएं समाज का आधार और परिवार एवं राष्ट्र की प्रेरणा-स्रोत होती हैं।’’ राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘आइए, हम एक ऐसा भविष्य बनाएं जिसमें हर महिला और बेटी को समान अवसर सुनिश्चित हो सके ।’’ गौरतलब है कि हर साल आठ मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जाता है ।