अर्थ हिंदी न्यूज़ 

रोजगार सृजन पर होगा जोर: सावंत

केंद्रीय मंत्री अरविंद गणपत सावंत ने मंगलवार को भारी उद्योग और लोक उपक्रम मंत्रालय का कार्यभार संभाला। उन्होंने कहा कि वह और रोजगार सृजित करने के मकसद से कुछ उद्योगों को पटरी पर लाने की दिशा में काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि देश में उद्योग की वृद्धि को बढ़ावा देने की जरूरत है क्योंकि उन्हें समर्थन तथा कुछ सुधार की जरूरत है।

सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा कि देश के सामने किसानों और बेरोगजारी से जुड़ी कुछ चुनौतियां हैं। ‘‘मेरा जोर अधिक-से-अधिक रोजगार सृजित करने पर होगा।’’

शिवसेना के 68 वर्षीय सावंत दक्षिण मुंबई से लोकसभा के लिये चुने गये हैं। शिवसेना भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राजग में शामिल है।

नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली पिछली सरकार में यह मंत्रालय अनंत गीते के पास था। वह रायगढ़ से लोकसभा चुनाव हार गये।

Related posts

Translate »