अर्थ हिंदी न्यूज़ 

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिरा

गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी)की स्थिति पर आशंकाओं के बीच वित्तीय कंपनियों में गिरावट आने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक गिर गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 211.04 अंक यानी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,318.68 अंक पर चल रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 34.25 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,809.50 अंक पर चल रहा था।

रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर घटाने के बाद भी बृहस्पतिवार को दोनों प्रमुख घरेलू शेयर बाजारों में इस साल की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट देखने को मिली। इसका कारण रहा कि रिजर्व बैंक एनबीएफसी क्षेत्र को लेकर निवेशकों की चिंताओं को दूर करने में असफल रहा।

बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 553.82 अंक यानी 1.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,529.72 अंक पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 177.90 अंक यानी 1.48 प्रतिशत गिरकर 11,843.75 अंक पर बंद हुआ था।

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, कोटक बैंक, मारुति सुजुकी, पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.38 प्रतिशत तक की गिरावट में चल रहे थे।

इनसे इतर वेदांता, भारतीय स्टेट बैंक, इंफोसिस, एलएंडटी, बजाज फाइनेंस और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर तेजी में चल रहे थे।

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 1,448.99 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की। इसी तरह घरेलू संस्थागत निवेशक भी 650.84 करोड़ रुपये के शुद्ध बिकवाल रहे।

एशियाई बाजारों में कारोबार के दौरान मिश्रित रुख देखने को मिला।

Related posts

Translate »