अर्थ हिंदी न्यूज़ 

पोम्पियो की यात्रा के दौरान व्यापार विवाद सुलझाएं भारत, अमेरिका: यूएसआईबीसी

अमेरिका के एक प्रमुख उद्योग मंडल ने कहा है कि अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल पोम्पियो की भारत यात्रा का इस्तेमाल दोनों देशों को अपने व्यापार मतभेदों को सुलझाने के लिए करना चाहिए।

अमेरिका भारत व्यापार परिषद (यूएसआईबीसी) ने रविवार को कहा कि शुल्क वृद्धि, डेटा के जबरन स्थानीयकरण और व्यापार की अन्य अड़चनों से आर्थिक अवसर सिमटते हैं और इससे दोनों देशों के उपभोक्ताओं पर असर पड़ता है।

यूएसआईबीसी ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि वाणिज्यिक मुद्दों को सुलझाने और भरोसा कायम करने के लिए सरकार और उद्योग के बीच पारदर्शी और मंत्रणात्मक बातचीत जरूरी है। इससे दोनों देशों के बीच व्यापक और रणनीतिक भागीदारी को मजबूत किया जा सकेगा।’’

पोम्पियो 25 से 27 जून तक भारत यात्रा पर आ रहे हैं। पोम्पियो की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जबकि भारत ने बादाम, दालों और अखरोट सहित 28 अमेरिकी उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पहले अमेरिका ने भारतीय इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया था जिसके जवाब में भारत ने यह कदम उठाया।

यूएसआईबीसी ने दोनों देशों की सरकारों से कहा है कि वे पोम्पियो की यात्रा का लाभ लंबित व्यापार विवादों के हल के लिए करें।

Related posts

Translate »