CITY NEWS NEWS & PRESS RELEASE 

ऑपरेशन मुस्कान के तहत क्राइम ब्रांच कैट ने 5 नाबालिंग बच्चों को रेस्क्यू कर किया परिजनों के हवाले

ऑपरेशन मुस्कान के तहत क्राइम ब्रांच कैट ने 5 नाबालिंग बच्चों को रेस्क्यू कर किया परिजनों के हवाले

फरीदाबाद- हरियाणा सरकार के तहत चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य व डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच कैट प्रभारी सरजीत सिंह की टीम ने 5 नाबालिंग बच्चों को रेस्क्यू कर उनके जीवन को सही दिशा दिखाने के लिए व उनकी देखभाल के लिए परिजनों को प्रेरित करने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने थाना सारन के एरिया से 5 नाबालिंग बच्चे को भीख मांगते व कूड़ा बीनते हुए रेस्क्यू किया है। जिसमें बच्चों की दो की उम्र 12 वर्ष, दो की उम्र 13 व एक की उम्र 10 वर्ष है। पांचों बच्चो का नाम, पता पूछ कर सीडब्ल्यूसी के आदेशानुसार इनके परिजनों के हवाले किया गया। 5 बच्चों के परिजनों को बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और हिदायत देते हुए सकुशल बच्चों को परिजनों हवाले किया है। बच्चों के परिजनों ने क्राइम ब्रांच कैट का तहे दिल से धन्यवाद किया है।

Related posts

Leave a Comment

Translate »