NATIONAL NEWS NEWS & PRESS RELEASE राष्ट्रीय 

19 नवम्बर को मनाया जाएगा विश्व शौचालय दिवस : सीईओ जिला परिषद सतबीर सिंह

फरीदाबाद, 18 नवंबर। उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत 19 नवम्बर 2024 को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाएगा। इस दिन से दिनांक 10 दिसंबर 2024 तक हमारा शौचालय- हमारा सम्मान शीर्षक व शौचालय संवारें-जीवन निहारें! टैग लाइन पर अभियान चलाया जाएगा।

सीईओ जिला परिषद् सतबीर सिंह ने बताया कि इस अभियान का उददेश्य सुरक्षित स्वच्छ शौचालयों तक पहुँच और उनके उपयोग तथा स्वच्छता की समग्र प्रासंगिकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस मनाया जाता है। पूरे देश में ओ.डी.एफ. स्थिति को बनाए रखना आवश्यक है। इस दौरान शौचालयों की वास्तविक कमी की पहचान करने के लिए तेजी से जमीनी स्तर पर सर्वेक्षण किया जाएगा। जिसके लिए ग्राम-स्तरीय शिविर आयोजित किए जाएगें। इस वर्ष, डी.डी.डब्ल्यू.एस. ने हमारा शौचालय हमारा सम्मान अभियान आयोजित करने और इसे विश्व शौचालय दिवस (19 नवंबर 2024) से शुरू करने का प्रस्ताव दिया है। यह अभियान 19 नवंबर, 2024 को शुरू होगा और 10 दिसंबर, 2024 को मानवाधिकार दिवस पर समाप्त होगा। स्वच्छता और मानवाधिकारों के बीच गहरा संबंध है, क्योंकि गरिमा, स्वास्थ्य और सुरक्षित वातावरण के सार्वभौमिक अधिकार से सभी उचित शौचालय सुविधाओं तक पहुँच से आंतरिक रूप से जुड़े हुए हैं। उचित स्वच्छता, सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बीमारी को रोकती है और गोपनीयता की रक्षा करती है, खासकर महिलाओं और लड़कियों के लिए जो सुरक्षित सुविधाओं के बिना जोखिमों के प्रति अधिक संवेदनशील होती हैं।

उन्होंने बताया कि मानवाधिकार दिवस का अवसर शौचालयों तक पहुँच सुनिश्चित करने के लिए एक अतिरिक्त लाभ होगा, जो एक बुनियादी मानव अधिकार है और यह SDG 6 जैसे वैश्विक लक्ष्यों के साथ संरेखित होगा, जो स्वस्थ, सम्मानजनक जीवन के लिए स्वच्छता तक सार्वभौमिक पहुँच पर जोर देता है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता और ब्लॉक/जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ सी.एस.सी. प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और उसके बाद विजेताओं को भी खण्ड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन ग्राम पंचायत/ब्लॉक कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में खुले में शौच से मुक्ति की स्थिति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ग्राम पंचायतें दो सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों का चुनाव कर खण्ड को भेजेगीं। खंडानुसार प्राप्त 3 सर्वश्रेष्ठ एन्ट्री में से जिले को भेजी जाएगी जिले द्वारा 5 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का चयन कर सम्मानित किया जाएगा।  इसी प्रकार से प्रत्येक खण्ड से 3 सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर का चयन कर जिले को भेजा जाएगा। जिला स्तर सर्वश्रेष्ठ  2 सामुदायिक शौचालयो वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिको एवं ग्राम पंचायतों से आहवान है कि सभी इस अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लें।

Related posts

Leave a Comment

Translate »