NATIONAL NEWS NEWS & PRESS RELEASE राष्ट्रीय 

सीईओ जिला परिषद सतबीर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक का हुआ आयोजन

फरीदाबाद, 19 नवंबर। उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत आज 19 नवंबर से शुरु किये गये हमारा शौचालय- हमारा सम्मान अभियान के प्रभावी रूप से क्रियान्वयन के लिए आज 19 नवंबर को सीईओ जिला परिषद सतबीर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

सीईओ जिला परिषद सतबीर सिंह ने बताया कि यह अभियान आज 19 नवंबर से शुरू हुआ है और 10 दिसंबर, 2024 को मानवाधिकार दिवस पर समाप्त होगा। इस ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत शौचालय प्रतियोगिता और ब्लॉक/जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ सी.एस.सी. प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और उसके बाद विजेताओं को भी खण्ड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन ग्राम पंचायत/ब्लॉक कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में खुले में शौच से मुक्ति की स्थिति को बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ग्राम पंचायतें दो सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालयों का चुनाव कर खण्ड को भेजेगीं। खंडानुसार प्राप्त 3 सर्वश्रेष्ठ एन्ट्री में से जिले को भेजी जाएगी जिले द्वारा 5 सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय का चयन कर सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार से प्रत्येक खण्ड से 3 सर्वश्रेष्ठ सामुदायिक स्वच्छता परिसर का चयन कर जिले को भेजा जाएगा। जिला स्तर सर्वश्रेष्ठ 2 सामुदायिक शौचालयों वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की प्रगति रिर्पोट की भी समीक्षा की गयी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद द्वारा सभी संबंधित विभागाध्यक्षो को निर्देशित किया गया कि वह अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, मुख्यतः खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी समय से आनलाईन एण्ट्री सुनिश्चित करें, तथा सभी अक्रियाशील सार्वजनिक शौचालयों को क्रियाशील करें एवं पेंटिंग के माध्यम से उन्हें सुंदर बनाने के लिए ग्राम पंचायतों को प्रेरित करें और सुनिश्चित करें कि सभी सार्वजनिक शौचालय दिनांक 10 दिसंबर 2024 से पूर्व क्रियाशील हों।

Related posts

Leave a Comment

Translate »