NATIONAL NEWS NEWS & PRESS RELEASE राष्ट्रीय 

स्वच्छता हमारे व्यवहार का विषय नहीं बनेगा तब तक समाज और वातावरण में बदलाव नहीं आएगा : सुभाष चंद्र

– प्रदेश वासी स्वच्छता को अपने व्यवहार का विषय बनाएं

फरीदाबाद, 5 दिसंबर।

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने बताया कि धर्म नगरी कुरुक्षेत्र से हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा शुरू किये गए स्वच्छता अभियान से प्रेरणा लेकर आज जिला फरीदाबाद में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने गुरूवार को बल्लभगढ़ स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने से शुरुवात कर 100 फुट रोड चावला कॉलोनी व गायत्री मंदिर रोड तक स्वच्छता अभियान चलाते हुए लोगों को स्वच्छता बनाये रखने की अपील की। स्वच्छता अभियान के पश्चात बल्लभगढ़ उपमंडल कार्यालय में जिला स्तरीय स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।

स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के कार्यकारी उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र ने कहा कि हम भारत को अपनी माता मानते हैं। इसलिए हमारी माता को हम स्वच्छ रखें यह भी हमारा कर्तव्य है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता के प्रति दृष्टिकोण और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की लगन को अभूतपूर्व बताया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान से हरियाणा सरकार समस्त फरीदाबाद व प्रदेश वासियों को स्वच्छता को अपने व्यवहार में लाने का संदेश देना चाहती है।  उन्होंने कहा कि जब तक स्वच्छता हमारे व्यवहार का विषय नहीं बनेगा तब समाज और वातावरण में बदलाव नहीं आएगा। स्वच्छता कहने से नहीं करने से आएगी।

उन्होंने बताया की कंचन फरीदाबाद बनाने के लिए हम सब को स्वच्छता का संकल्प लेना होगा इसमें समाज का सहयोग चाहिए। जब भी हम पश्चिमी देशों की तरफ देखते हैं तो वहां स्वच्छता उनके नागरिकों की वजह से है इसलिए हमे भी आदर्श नागरिकों की तरह इस पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने फरीदाबाद नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को समय समय पर शहर में सफाई को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला परिषद विजय लोहिया, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह, नगर निगम ग्रेटर की संयुक्त आयुक्त द्विजा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment

Translate »