NATIONAL NEWS NEWS & PRESS RELEASE राष्ट्रीय 

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला-2025
देशी-विदेशी संस्कृति और कला से रूबरू हुए गोहाना वासी
-पर्यटन मंत्री के निमंत्रण पर 10 बसों में पहुंचे आमजन
-थीम स्टेट, बिम्सटेक भागीदार देशों के पवेलियन में घूम व्यंजनों का लिया आनंद
सूरजकुंड (फरीदाबाद),16 फरवरी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में 38 वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले की अगुवाई कर रहे प्रदेश के विरासत व पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा ने जनप्रतिनिधि के नाते गोहाना विधानसभा से आए सैकड़ों लोगों की मेजबानी की। कैबिनेट मंत्री के निमंत्रण पर गोहाना से बड़ी संख्या में पहुंचे महिला, पुरुषों और बच्चों ने सूरजकुंड मेले में न केवल विभिन्न राज्यों की पारंपरिक विरासत, संस्कृति, कला का आनंद लिया, अपितु मेले के भागीदार बिम्सटेक देशों की शिल्पकला, हथकरघा और कलाकारों की प्रस्तुतियों का लुत्फ भी उठाया।
रविवार को 38 वें अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में पर्यटन मंत्री डा. अरविंद शर्मा के निमंत्रण पर 10 बसों में सवार होकर आमजन पहुंचे। उनका कैबिनेट मंत्री के निजी सचिव सुनील लाकड़ा व मेला प्राधिकरण के प्रबंधन द्वारा स्वागत किया गया। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में आए महिला-पुरुषों ने अलग-अलग टोलियों के माध्यम से मेला मैदान में थीम स्टेट ओडिशा व मध्य प्रदेश के पवेलियन पहुंचकर संस्कृति, सभ्यता व कला के बारे में रोचक जानकारी हासिल की। इसके बाद बिम्सटेक भागीदार देशों नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड के स्टॉल पर जाकर उनके शिल्पियों द्वारा बनाए गए उत्पाद, कलाकृतियों का अवलोकन किया। अलग-अलग टोलियों के माध्यम से गोहाना से आए लोगों ने चौपाल पर अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साहवर्धन किया और छोटी चौपाल पर विभिन्न राज्यों के कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखा। उन्होंने मेला मैदान में अलग-अलग स्थान पर विभिन्न राज्यों के कलाकारों द्वारा दी जा रही प्रस्तुतियों और धुन पर डांस भी किया।
इसके बाद गोहाना से आए इन महिला-पुरूषों की टोलियों द्वारा अलग-अलग राज्यों के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया गया। गोहाना से आए केसी शर्मा, मंजीत भारद्वाज, रीना शर्मा, अनिल शर्मा, शीला लाकड़ा, रामभज सैनी, सोनिया सैन, प्रेम लता, कौशल्या, आशा शर्मा, सुनीता, सुरेंद्र, अंकिता, स्वास्तिका आदि ने पर्यटन मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा का आभार जताते हुए कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में दुनिया के सबसे बड़े मेले का शानदार आयोजन किया जा रहा है और इस बार इसमें पर्यटकों के साथ-साथ यहां आए कलाकारों, बुनकरों, शिल्पकारों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Related posts

Translate »