NEWS & PRESS RELEASE NEWS CATEGORIES राष्ट्रीय 

पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय कॉलेज में आइडिया कृति 7.0 कार्यक्रम का हुआ आयोजन

फरीदाबाद, 31 मार्च 2025।
हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग के सहयोग से स्टार्टअप और नवाचार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आइडिया कृति 7.0 का आयोजन स्टार्टअप सेंटर, पी.टी. जे.एल.एन. कॉलेज, सेक्टर 16, फरीदाबाद में 24 मार्च से 28 मार्च 2025 तक किया गया। इस दौरान *प्रॉब्लम स्टेटमेंट, बिजनेस मॉडल कैनवास, मार्केट अपॉर्च्युनिटी, इफेक्टिव स्टोरी टेलिंग और वैल्यू प्रीपोजिशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रत्येक दिन अलग-अलग इंडस्ट्री के एक्सपर्ट द्वारा सत्र आयोजित किए गए। इसके तहत आज पंडित जवाहर लाल नेहरू राजकीय कॉलेज, सेक्टर 16, फरीदाबाद में आइडिया कृति 7.0 बूट कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैंप एसएसीसी इनक्यूबेशन फरीदाबाद के केंद्र प्रमुख बलराज और आउटरीच समन्वयक हैप्पी सिंह के मार्गदर्शन में निर्बाध रूप से चला, जिससे युवाओं को नवाचार के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा मिला।

कार्यक्रम का सफल आयोजन एसएसीसी इनक्यूबेशन फरीदाबाद के केंद्र प्रमुख बलराज के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में पी.टी. जे.एल.एन.राजकीय कॉलेज, राजकीय महिला कॉलेज, सेक्टर 16, खेड़ी गुजरान राजकीय कॉलेज और राजकीय कॉलेज तिगांव के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

आज सोमवार फाइनल पिचिंग डे आयोजित किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने स्टार्टअप आइडियाज प्रस्तुत किए। हिमांशु सिंगला और यश गुप्ता ने निर्णायकों की भूमिका निभाते हुए युवराज, सरस्वती और दीपक के विचारों को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया।

इस आयोजन ने फरीदाबाद के राजकीय कॉलेज के युवा विद्यार्थियों को अपने व्यावसायिक विचारों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने, उद्यमशीलता कौशल को निखारने और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ने का एक अनूठा मंच प्रदान किया। सभी प्रतिभागियों को एक पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट भी दिया गया।

Related posts

Translate »