हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया आज फरीदाबाद में
– महिलाओं से संबंधित मामलों की करेंगी जन सुनवाई
फरीदाबाद, 15 अप्रैल।
हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया आगामी 16 अप्रैल, बुधवार को सुबह 11.30 बजे सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय की छठी मंजिल पर बने सभागार कक्ष, रूम नंबर- 603 में महिलाओं से संबंधित मामलों की जन सुनवाई करेंगी। यह जानकारी हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष के निजी सचिव ने दी। प्रवक्ता ने आमजन से अपील की कि जिस किसी भी महिला को अपनी शिकायत आयोग के समक्ष रखनी है। वह निर्धारित समय व स्थान पर आकर अपनी शिकायत आयोग के समक्ष रख सकती हैं।