NATIONAL NEWS NEWS & PRESS RELEASE राष्ट्रीय 

हर संभव प्रयास कर सड़क दुर्घटनाओं पर लगाएं अंकुश: एडीसी

– सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क सम्बन्धी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करें

– एडीसी साहिल गुप्ता ने की जिला सड़क सुरक्षा समिति के संबंध में समीक्षा बैठक

फरीदाबाद, 28 अप्रैल।
अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) साहिल गुप्ता की अध्यक्षता में लघु सचिवालय परिसर स्थित सभागार कक्ष में आज सोमवार को रोड सेफ्टी की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में एडीसी साहिल गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हरसंभव प्रयास कर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाएं।

एडीसी साहिल गुप्ता ने कहा कि जिला में सभी सडक़ों की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि हाईवे व अन्य मुख्य मार्गों पर अवैध कटों को बंद किया जाए। उन्होंने एनएच और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उनसे संबंधित सड़क परियोजनाओं के निर्माण कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने यातायात पुलिस को निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख चौराहों/ मोड़ के आसपास किसी भी प्रकार का वाहन, रेहड़ी आदि को खड़ा न होने दें, जिससे भीड़भाड़ और जाम की स्थिति बनती है। उन्होंने कहा कि किसी भी मोड़ या चौराहे के आसपास खुला स्थान होना जरूरी है। दुर्घटना संभावित क्षेत्र की पहचान होनी चाहिए और दुर्घटनाओं के कारण का पता होना चाहिए।

एडीसी साहिल गुप्ता ने भी रोड़ सेफ्टी बारे जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को कहा कि जरूरी जगहों पर कैट आई या साइन बोर्ड लगाएं जाएं ताकि हादसे न हो। विशेषकर तीव्र मोड़ पर साइन बोर्ड व स्पीड लिमिट के बोर्ड होना जरूरी है। सड़क के बीच में अगर किसी भी प्रकार का कोई खंबा लगा हो, संबंधित विभाग उसपर कार्यवाही करके उसे आमजन की सुरक्षा को देखते हुए सड़क के बीच से हटाकर साइड पर लगवाए। शहर में जिन भी सड़को पर गड्ढे हो या सड़क टूटी हो उसका मुआयना कर उसको जल्द से जल्द ठीक करें। सड़कों के किनारे लगी ग्रिलो को भी समयानुसार चेक करते रहे। सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना करने के लिए पुलिस, प्रशासन और हाईवे के तकनीकी अधिकारी आपसी तालमेल करके कार्य को बेहतर तरीके से क्रियान्वित करें।

इस दौरान आरटीए सचिव मुनीश सहगल ने रोड सेफ्टी के बारे में समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने एडीसी को बताया कि दुर्घटना पर अंकुश लगाने के लिए ऑवर लोड वाहनों के चालान कर जुर्माना लगाया जा रहा है। समय-समय पर जिले की सभी स्कूल बसों का फिटनेस सहित सभी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

बैठक में एसडीएम बड़खल त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद शिखा, एसडीएम बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण सहित रोड़ सेफ्टी से जुड़ें अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

Translate »